भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार को (10 जनवरी) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 676 अंकों की गिरावट के साथ 60,070 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 203 अंक गिरकर 17,897 के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट है। वहीं सिर्फ 6 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
टाटा मोटर्स में 6% से ज्यादा की तेजी
बाजार में इस गिरावट के बीच टाटा मोटर्स के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी दिखाई दे रही है। टाटा मोटर्स के शेयरों में यह तेजी कंपनी के दिसंबर तिमाही के सेल्स रिजल्ट आने के बाद आई है। कंपनी की ग्लोबल सेल्स में 13% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं JLR के होलसेल नंबर में भी 15% की तेजी आई है। टाटा मोटर्स का शेयर आज 6% से ज्यादा की तेजी, यानी 24 रुपए से ज्यादा की बढ़त के साथ 414 रुपए के पार पहुंच गया है।