Magh Mela Makar Sankranti Shahi Snan Live: मकर संक्रांति के दिन किया जाएगा माघ मेला का दूसरा स्नान, संगम में श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी


Magh Mela Makar Sankranti Shahi Snan Live: 14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। हालांकि कई जगहों पर 15 जनवरी को भी खिचड़ी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस साल मकर संक्रांति की तिथि दो दिन पड़ रही है। लेकिन आपको बता दें कि माघ मेला का दूसरा स्नान 14 जनवरी 2026 को ही किया जाएगा। बुधवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के साथ दान-पुण्य का भी विधान है। इस दिन दान करने से आपके धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है।

बता दें कि इस साल माघ मेले का आरंभ 3 जनवरी, पौष पूर्णिमा से हुई थी और इसका समापन महाशिवरात्रि के दिन यानी 15 फरवरी को होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मेला में संगम में स्नान करने से व्यक्ति को अमृत गुण प्राप्त होते हैं। कहते हैं कि 45 दिनों तक लगने वाले इस मेले में व्यक्ति दान, पुण्य कर के अपने पाप कर्मों से मुक्ति पा सकते हैं।